कोरोना अपडेट : दिल्ली पर मंडरा रहा है कोरोना के XE वैरिएंट का खतरा

0
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले, किसी और मरीज की मौत नहीं
  • करीब 300 नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के एक नए स्वरूप के खतरे के बीच दिल्ली में हाल में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए लोगों से लिए गए करीब 300 नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है।

 

 

 

 

दिल्ली में कुछ दिनों पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए लोगों से लिए गए करीब 300 नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है। जीनोम अनुक्रमण यह पता लगाने के लिए किया जा रहा है कि क्या ‘‘एक्सई’’ जैसा कोई नया स्वरूप शहर में फैला है या नहीं। जीनोम अनुक्रमण में करीब सात से 10 दिन लगेंगे।

 

 

 

 

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड संक्रमण दर क्योंकि एक अप्रैल के 0.57 प्रतिशत से बढ़कर 14 अप्रैल को 2.39 प्रतिशत हो गई है। पिछले एक सप्ताह में यहां घर पर पृथकवास (Isolation) में रहने वाले मरीजों की संख्या में लगभग 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

 

 

 

 

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे 366 मामले सामने आए हैं। सरकार मामले पर नजर बनाए हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की गई है। दिल्ली के अब तक 18,67,206 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। महामारी की वजह से कुल 26,158 लोग मारे जा चुके हैं।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *