असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर : एसपी

- तिसरी और पलमरुआ में गिरीडीह एसपी ने फ्लैग मार्च निकाला
झारखण्ड/गिरिडीह : ज़िले के तिसरी और पलमरुआ में गिरीडीह एसपी ने आज शनिवार को फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगों से रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है।
एसपी अमित रेणु ने कहा कि कोरोना के कारण दो साल से पर्व त्योहार पर भी पहरा लगा हुआ था। बहुत दिनों के बाद त्यौहार मनाया जा रहा है। कोई भी पर्व त्योहार शांति और खुशियों की सौगात लेकर आता है। पर्व के दौरान सतर्कता बहुत आवश्यक है। पुलिस की असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर विशेष टीम और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी। जिला में कंट्रोल रूम बनाई गई है जहां से संवेदनशील स्थानों की पल-पल की सूचना ली जाएगी। मीडिया से अनुरोध है कि छोटी से छोटी सूचना हम तक पहुंचाएं।
एसपी ने लोगों से अपील की है कि कानून अपने हाथ में ना लें और पुलिस को अपना काम करने दें।
मौके पर खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो, सीओ असीम बाडा, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, तीसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, लोकाय थानाप्रभारी पप्पू कुमार सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे।
: द न्यूज़ के लिए रोहित भारती की रिपोर्ट।