संसद में गडकरी का सबसे बड़ा दावा- 60 किलोमीटर के अंदर एक ही टोल नाका, साल के अंत तक 4 घंटे में दिल्ली से अमृतसर
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में घोषणा की कि 60 किलोमीटर के भीतर केवल एक टोल प्लाजा होगा और यदि दूसरा टोल प्लाजा है, तो इसे अगले 3 महीनों में बंद कर दिया जाएगा। मंत्री ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए बजट के सड़कों और राजमार्गों के आवंटन पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि 60 किमी की दूरी के भीतर केवल एक टोल संग्रह होगा।
इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: गडकरी ने कहा- 2024 तक भारत में भी होंगी अमेरिका जैसी चमचमाती और मजबूत सड़कें
आगामी सड़कों के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे तैयार किया जा रहा है। दिल्ली-अमृतसर सेक्शन इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा और इससे चार घंटे में दूरी तय की जा सकेगी। साथ ही श्रीनगर-जम्मू रोड का आगामी कटरा-अमृतसर-दिल्ली रोड से जुड़ने के लिए एक कनेक्शन होगा, जिससे निर्बाध कनेक्टिविटी की अनुमति मिलेगी। गडकरी ने कहा कि “मैं कोशिश कर रहा हूं कि (जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग उन्नयन) साल के अंत तक तैयार हो जाए। इससे सड़क से श्रीनगर से मुंबई तक की यात्रा 20 घंटे में हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान ने मारा पुष्पा का डॉयलॉग, कहा- मैं झुकेगा नहीं
साथ ही दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे साल के अंत तक बन जाएंगे। जहां जयपुर और देहरादून दो-दो घंटे में पहुंच जाएंगे, वहीं दिल्ली-मुंबई की दूरी कार में 12 घंटे में तय की जा सकेगी। मंत्री ने कहा कि उन्होंने 2024 तक श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 11,650 फीट ऊंचे दर्रे जोजी ला के तहत सुरंग को खोलने का लक्ष्य रखा है।
We’ll provide passes to locals having Aadhaar cards who reside near toll plazas. Further, I ensure that there will be only one toll plaza within 60 kms & if there’s a 2nd toll plaza, then it will be shut in next 3 months: Union Road & Transport minister Nitin Gadkari in Lok Sabha pic.twitter.com/PQbAlL8nEk
— ANI (@ANI) March 22, 2022