झारखण्ड की राजनीति में जल्द हो सकता है उलटफेर, अटकलों का दौर शुरू
- रघुवर दास को हराने वाले सरयू राय ने की केजरीवाल से मुलाकात
झारखण्ड से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। सरयू राय और केजरीवाल के इस मुलाकात के बाद झारखण्ड की राजनीति तेज हो गई है। इस मुलाकात को झारखण्ड से जोड़कर देखा जा रहा है।
मुलाकात के बाद सरयू राय ने कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर पंजाब की जीत पर बधाई दी। हमारी झारखण्ड को लेकर भी चर्चा हुई। लोगों को अरविंद केजरीवाल में विकल्प नज़र आ रहा है। झारखण्ड की समाजिक परिस्थिति दिल्ली और पंजाब से अलग है।
सरयू राय ने आगे कहा कि दिल्ली-पंजाब में भ्रष्टाचार और अच्छी राजनीति का मसला है। अगर यहां का युवा भी इस चीज़ को पसंद करें तभी ऐसी रेखा खींची जा सकती है। अभी इसकी संभावना कम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-पंजाब में भ्रष्टाचार और अच्छी राजनीति का मसला है। अगर यहां का युवा भी इस चीज़ को पसंद करें तभी ऐसी रेखा खींची जा सकती है। अभी इसकी संभावना कम है।
