Russia-Ukraine War के बीच PM मोदी की हाई लेवल बैठक, जानें किन बातों पर हुई चर्चा

0
युद्ध में फंसे देशों से भारत की जरूरतें जुड़ी हैं, हम शांति चाहते हैं: मोदी
  • भारत की सुरक्षा संबंधित तैयारियों की समीक्षा की

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 18 दिनों से युद्ध जारी है। इस युद्ध की वजह से लाखों लोगों को यूक्रेन छोड़ना पड़ा है जबकि हजारों लोगों की मौत हो गई है। इस युद्ध की वजह से भारत के कई नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए थे जिन्हें ऑपरेशन गंगा के तहत भारत लाया गया। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से हाई लेवल बैठक की है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बैठक में भारत की सुरक्षा संबंधित तैयारियों और यूक्रेन में जारी संघर्ष के संदर्भ में मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा की गई।

 

 

 

 

 

 

 

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे। मीटिंग की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोवाल भी दिखाई दे रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

आपको बता दें कि भारत लगातार रूस और यूक्रेन के बीच शांति की अपील कर रहा है। भारत दोनों देशों से बातचीत के जरिए मुद्दों के समाधान की बात भी कर रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से बातचीत की है।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *