हिरासत में गुजरेगी लालू प्रसाद यादव की होली, अदालत ने एक अप्रैल तक स्थगित किया मामला
रांची। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को इस साल की होली हिरासत में ही मनानी होगी क्योंकि झारखंड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाला मामले में सजा निलंबित करने संबंधी याचिका पर सुनवाई एक अप्रैल तक के लिए टाल दी है। उच्च न्यायालय ने लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाला के डोरंडा के कोष से फर्जीवाड़ा करके धन निकालने के मामले से जुड़ा सारा रिकॉर्ड निचली अदालत से मंगवाया है।
इसे भी पढ़ें: झारखंड उच्च न्यायालय में लालू प्रसाद की याचिका पर सुनवाई एक हफ्ते के लिए टली
न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह ने मामले की सुनवाई एक अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी है। लालू प्रसाद ने इस मामले में जमानत का अनुरोध करते हुए अदालत में अर्जी दी थी।