श्रीनगर में आतंकियों ने मचाया कोहराम
- ग्रेनेड से हुआ अटैक
- 2 की मौत
- 35 घायल
श्रीनगर में आतंकवादियों ने रविवार को ग्रेनेड से हमले किए। इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को SMHS अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल की मौत रविवार को हुई थी जबकि एक अन्य की मौत सोमवार को हुई।
पुलिस अधिकारियों की माने तो शाम चार बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड से हमला किया। वहीं हमले में घायल हुई 19 साल की एक लड़की की मौत सोमवार हो गई। एक मृतक की पहचान मोहम्मद असलम मखदूमी (70) के रूप में की गई है जो शहर के नौहट्टा इलाके का निवासी था। एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के हजरतबल निवासी नजीर अहमद टिंडा की बेटी राफिया ने आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मध्य कश्मीर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुजीत कुमार ने घटना स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रविवार को अमीरा कदल-HSHS श्रीनगर के पास व्यस्त स्थान पर एक ग्रेनेड फेंका गया। एक सवाल के जवाब में डीआईजी ने कहा कि यह सुरक्षा में कोई चूक नहीं है। उन्होंने कहा, “हमें सीसीटीवी फुटेज मिले हैं और कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।” डीआईजी ने कहा कि अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है और पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए सुराग पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि व्यस्त स्थानों पर हमले रोकने के लिए पुलिस कदम उठाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम इसे एक चलन नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि श्रीनगर समेत पूरे कश्मीर में सुरक्षा एक चुनौती है।