झारखंड के मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए अमित शाह से मदद मांगी
रांची,झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आज पत्र लिख कर यूक्रेन में फंसे छात्रों और लोगों की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने में मदद मांगी। मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह को इस सिलसिले में लिखे पत्र को ट्वीट करते हुए कहा, यूक्रेन के इस संकटकाल में वहां फंसे हमारे भाइयों एवं बहनों के दुख में हम उनके साथ हैं। मैंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से स्वदेश के वहां फंसे लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।
सोरेन ने लिखा, यूक्रेन और रूस के बीच का तनाव जिस तेजी से युद्ध में तब्दील हुआ इसका किसी को अंदेशा भी नहीं था। वहां इस समय स्थिति भयावह है और अनेक शहरों में रूसी बमबारी जारी है। ऐसी स्थिति में वहां लगभग 18 हजार छात्रों समेत कुल लगभग बीस हजार छात्र फंसे हुए हैं।उन्होंने गृहमंत्री से बताया कि झारखंड के विभिन्न हिस्सों में फंसे छात्रों, अभिभावकों एवं अन्य लोगों के संदेश लगातार उनके कार्यालय को प्राप्त हो रहे हैं जिनकी सूची नाम, पता तथा फोन नंबर के साथ साथ संलग्न करके भेज रहा हूं।
मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से आग्रह किया है कि सभी फंसे लोगों के सुरक्षित वापसी के लिए संबद्ध अधिकारियों को कृपया निर्देश दिया जाये और जब तक उन्हें वापस नहीं लाया जाता है तब तक उनके वहां सुरक्षित रहने की व्यवस्था की जाये।