घोर लापरवाही : तिसरी एफसीआई गोदाम में दर्जनों बोरा चावल सड़ा और चीनी हुआ ख़राब

0

 

  • वजह पूछने पर गोल मटोल जवाब देकर चलते बने एजीएम

झारखण्ड/गिरिडीह, तिसरी : इस कोरोना लाल में जब लोग दाने दाने अनाज को मोहताज दिखे, ऐसे में तिसरी एफसीआई के पुराने गोदाम में दर्जनों बोरा चीनी और चावल का सड़ जाना विभाग की लापरवाही को उजागर करता है। गोदाम में रखे दर्जनों बोरे चीनी पानी रिसने के कारण बर्बाद हो गए है।

 

 

 

 

वही कई क्विंटल चावल भी गोदाम में बर्बाद हो गए हैं। अनाज पूरी तरह सड़ चुका है और उसमें कीड़े तक लग गए हैं। स्वाभाविक है कि यह किसी ना किसी गरीब का ही होगा, जिसे विभाग द्वारा येन केन प्रकारेण किसी ना किसी का हिस्सा काटकर ही एडजस्ट किया जाएगा।

 

#लापरवाही की हद

 

 

एजीएम अरुण कुमार ने भी स्वीकारा कि गोदाम की सफाई कर रहे है क्योंकि चीनी और चावल का कुछ बोरा बर्बाद हुआ है। परंतु इस बरबादी का कारण और जिम्मेवार कौन है, इस सवाल पर जब एजीएम अरुण कुमार से पूछा गया तो वे गोलमटोल जवाब देते हुए निकल गए।

 

 

 

 

इधर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए जांच की मांग की है।

 

: द न्यूज़ के लिए रोहित भारती की रिपोर्ट।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed