शिकोहाबाद में अमित शाह ने बताया SP का नया फुल फार्म, S से संपत्ती इकट्ठा करना और P से परिवारवादों को सत्ता देना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद सीट पर एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले दो चरणों के मतदान में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। भारतीय जनता पार्टी की 300 से ज्यादा  सीटें रहेंगी। उन्‍होंने कहा कि शिकोहाबाद वालों को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। जहां भी नजर जाती हैं मुंड ही मुंड नजर आते हैं। मैं भगवान कृष्ण को प्रणाम करता हूं। इसी जगह जरासंध को पराजित किया। यहां जैन और हिंदू एकता का प्रतीक है। वीर सेनानी काली चरण गुप्ता शहीद हेम सिंह को प्रणाम करता हूं।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार होने का मतलब ‘गुंडाराज पर नियंत्रण’ : पीएम मोदी

शिकोहाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा कहने के लिए ही समाजवादी पार्टी है। सपा के दो सूत्र हैं। स से संपत्ती इकट्ठा करना और प से परिवारवादों को सत्ता देना। जब सपा की सरकार थी तब अखिलेश के परिवार से 45 लोग अलग-अलग पद पर थे। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 1.41 करोड़ गरीबों के घर में बिजली पहुंचाई है। शाह ने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश बाबू कहते हैं कि अगर उनकी सरकार आएगी तो वह 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। अरे अखिलेश भाई आप तो बिजली ही नहीं दे पाते थे, 200 यूनिट की क्या बात करते हो। 

इसे भी पढ़ें: यूपी चुनाव: दो चरणों के मतदान के बाद अमित शाह और अखिलेश यादव ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा, जानिए तीसरे चरण की 59 सीटों का गणित

अमित शाह ने कहा कि भाजपा गरीबों, पिछड़ों, असहायों के लिए शासन करती है। सपा-बसपा पार्टी अपनी-अपनी जातियों के लिए शासन करती है। जब सपा अती थी तो एक जाति का भला होता था, जब बसपा आती थी तो दूसरी जाति का भला होता था। योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी में कोई माफिया-बाहुबली है क्या? इन सभी को जेल में डालने का काम योगी जी ने किया है। यूपी में एक भी बाहुबली नहीं है। यूपी में अब बजरंग बली के अलावा कोई नहीं है।

HM Shri @AmitShah addresses public meeting at Karhal in Mainpuri, Uttar Pradesh. https://t.co/vCr8X3KWEj

— BJP (@BJP4India) February 17, 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *