एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी पेपर हुआ लीक, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा आज यानी गुरुवार से शुरू हो गई है। पहले दिन 12वीं का अंग्रेजी विषय का एग्जाम हो रहा है। लेकिन एग्जाम से पहले प्रश्नपत्र लीक हो गया। बुधवार शाम से ही अंग्रेजी का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल अंग्रेजी का यह प्रश्नपत्र फर्जी है या असली, फिलहाल इस बारे में कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है। हालांकि जो प्रश्नपत्र वायरल हुए हैं वे प्रथमदृष्टया हूबहू असली पेपर की तरह लग रहा है। पेपर में बकायदा बारकोड भी अंकित है। और साथ ही साथ इसमें दूसरे पेज पर वैकल्पिक प्रश्न दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें:दो साल तक बंद रहने के बाद DU के कॉलेज खुले, छात्रों की दिखी भारी भीड़
जानकारी मिली है कि मुरैना में बुधवार को 400-400 रुपए में प्रश्नपत्र की बिक्री हुई है। और इसी कारण यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि अधिकारी भले ही इस मामले पर प्रतिक्रिया देने से बच रहे हों, लेकिन छानबीन शुरू हो गई है। लेकिन अब छात्र जब परीक्षा देकर वापस आएंगे तब ही पता चल सकेगा कि प्रश्नपत्र असली था या नकली।
आपको बता दें कि दो साल बाद स्कूलोें में एमपी बोर्ड की आफलाइन परीक्षाएं हो रही हैं। प्रदेश भर में 3,861 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी कड़ी में भोपाल में 104 केंद्रों पर 10वीं के 31,538 और 12वीं के 24,762 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
