मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में सोमवार से होगी प्रत्यक्ष सुनवाई
जबलपुर (मप्र)| मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर और इसकी इंदौर एवं ग्वालियर खंडपीठों में 35 दिनों के बाद सोमवार से मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू होगी। रजिस्ट्रार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की महामारी के बढ़ते मामलों के चलते मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं इसकी इन दोनों खंडपीठों में 10 जनवरी से प्रत्यक्ष सुनवाई बंद कर दी गई थी और इसकी जगह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मामलों की ऑनलाइन सुनवाई चल रही थी।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के प्रमुख रजिस्ट्रार (सतर्कता) प्रमोद कुमार अग्रवाल ने इस बारे में 11 फरवरी को आदेश जारी कर दिया है।
इसमें कहा गया है कि उच्च न्यायालय जबलपुर और दोनों खंडपीठों में 14 फरवरी से प्रत्यक्ष सुनवाई होगी।
