अमड़ापाड़ा स्थित पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में अप्रैल से शरू होगा कार्य
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रिंसिपल सेक्रेटरी दिलीप कुमार के साथ पाकुड़ डीसी बरूण रंजन की बैठक परिसदन में हुई।
बैठक में पंजाब पावर को एलॉट सेंट्रल कोल ब्लॉक को चालू करने व बकायेदारो के भुगतान को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सभी की सहमति से निर्णय लिया गया कि जो भी बकाया है उसे एक कमिटी बनाकर जिला प्रशासन की देखरेख में भुगतान का काम होगा। साथ ही माइंस में डी वाटरिंग पर भी चर्चा की गई। इसपर एक एक्शन प्लान तैयार कर काम करने की सहमति हुए।
डब्ल्यू पी डी सी एल के बीच पंजाब पावर की सकारात्मक बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक नई सड़क बन नही जाती है तब तक ट्रांसपोर्टिंग के लिए जगह दी जाएगी और दूसरी सड़क बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।
डीसी ने बताया कि पंजाब पॉवर का नो-ऑब्जेक्शन लगभग ले लिया है और अप्रैल महीने से माइनिंग का काम शुरू करने का लक्ष्य है।
बैठक में पंजाब पॉवर के जीएम परमजीत सिंह, सीएमडी बलदेव सिंह, अपर समाहर्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, एसडीओ पंकज साव , डीटीओ संतोष गर्ग, सहित बंगाल पॉवर और बिजियर के अधिकारी भी मौजूद थे।