भारत के लिए उपयोगी है गोवा, PM मोदी बोले- कांग्रेस ने अपने भ्रष्टाचार का लूटतंत्र बनाकर रखा था

0

पणजी। गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मापुसा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गोवा में आप सभी के बीच आकर मैं एक नई ऊर्जा से भर जाता हूं। यहां की हवाओं की बात ही कुछ ऐसी है। गोवा इतने बुलंद स्वर में ‘विकास और बीजेपी’ की बात कर रहा है, कि उसकी आवाज दूर-दूर तक जा रही है।

इसे भी पढ़ें: स्विस बैंकों में जाता है 24 हजार करोड़ रुपए, हम गोवा की जनता के ऊपर खर्च करेंगे सारा पैसा: केजरीवाल 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रमोद सावंत के युवा नेतृत्व में गोवा के गोल्डन भविष्य के लिए विकास की ये यात्रा ऐसे ही जारी रहेगी। 14 फरवरी को गोवा में एक बार फिर एक-एक मतदाता कमल खिलाने के लिए भारी मात्रा में मतदान करने वाला है। मैं गोवा बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को भव्य विजय की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

PM मोदी ने मनोहर पर्रिकर का किया जिक्र

उन्होंने कहा कि जब भी मैं गोवा आता हूं तो अपने मित्र मनोहर पर्रिकर जी की कमी खलती है। आप गोवा वासियों को तो उनकी कमी और भी ज्यादा महसूस होती होगी। मैं बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय फ्रांसिस डिसूजा जी का स्मरण भी करना चाहता हूं। फ्रांसिस डिसूजा जी गोवा संस्कृति और बीजेपी के विचारों के सच्चे प्रतिनिधि रहे हैं। उन्होंने कहा कि साल 2013 में मनोहर पर्रिकर जी ने मेरे लिए एक सभा आयोजित की थी। उस वक्त मेरे मुंह से निकला था कांग्रेस मुक्त भारत। यह शब्द सहसा मेरे मुंह से निकला था और आज हमने देखा कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों का यह संकल्प बन गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गोवा की अपनी एक खास संस्कृति और पहचान है, और गोवा सबको साथ लेकर भी चलता है। जिनको गोवा की इस संस्कृति की परवाह नहीं है, उन्होंने गोवा को अपने भ्रष्टाचार का लूटतंत्र बनाकर रखा था। लेकिन बीजेपी ने गोवा के लिए स्वयंपूर्ण गोवा का मंत्र दिया। भाजपा ने गोवा में समग्र विकास की बात की, सबके लिए बराबर विकास की बात की। क्योंकि विकास को टुकड़ों में जाति, धर्म, मत, मजहब, भाषा और क्षेत्र के नाम पर बांटा नहीं जा सकता। अगर नार्थ गोवा का विकास होगा तो साउथ गोवा भी आगे बढ़ेगा। अगर साउथ गोवा में काम होगा तो नार्थ गोवा को भी उसका लाभ होगा। 

इसे भी पढ़ें: नेहरू का नेतृत्व निर्णायक होता तो गोवा 1947 में ही आजाद हो गया होता: अमित शाह

उन्होंने कहा कि गोवा के विकास के लिए भाजपा ने जो किया है उसका एक उत्तम उदाहरण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या है। पहले गोवा में केवल सीजनल पर्यटन ही ज्यादा होता था, लेकिन भाजपा सरकार ने यहां के पर्यटन को प्रमोट किया, सुविधाएं बढ़ाई और अब पूरे साल यहां पर्यटक आते हैं। उन्होंने कहा कि 2011 में जब गोवा में कांग्रेस की सरकार थी तो पूरे साल में करीब 25 लाख पर्यटक आते थे। लेकिन 2019 आते-आते ये संख्या 80 लाख से भी ऊपर पहुंच गई है।

इसी बीच उन्होंने कहा कि गोवा भारत के लिए बहुत उपयोगी है। भारत में अगर पर्यटन को बढ़ाना है तो गोवा से बढ़ सकता है। लेकिन पहले की सरकार के दिमाग में यह बातें कभी आई ही नहीं। दिल्ली में बैठे रहे और पांच-पांच दशक तक राज किया। दिल्ली में बैठे लोगों को सैर-सपाटा करते वक्त गोवा की याद आती थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *