प्रगति मैदान सुरंग: म्यूलर पेंटिंग से सजेगी, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के सभी त्योहारों की दिखेगी झलक

देश की राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान के नीचे बनाई जा रही सुरंग दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर म्यूलर आर्ट होगी। आप इसे पेंटिंग या दीवार पर बनी पेंटिंग के रूप में समझ सकते हैं। इस आर्ट में पेंटिंग दीवार या सीलिंग का अभिन्न हिस्सा होती है। प्रगति मैदान सुरंग में बना म्यूलर आर्ट  बहुत अनोखा है। सुरंग की दीवारों पर सबसे पहले 3 किलोमीटर मोटी माइल्ड स्टील की चादर लगाई गई है। उसके ऊपर पावडर कलर कोटिंग के जरिए पेंटिंग बनाई गई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्रगति मैदान के प्रोजेक्ट के आर्ट डायरेक्टर हिम चटर्जी ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़े आउटडोर पब्लिक आर्ट वर्क का गिनीज रिकॉर्ड दक्षिण कोरिया के इंचियान के नाम है। वहां 23688 वर्ग मीटर एरिया में पेंटिंग बनी है। प्रगति मैदान सुरंग का काम पूरा होने को है और हमने 98000 वर्ग मीटर का आर्टवर्क बनाया है।
प्रगति मैदान आर्ट डायरेक्टर हिम चटर्जी के मुताबिक, इस सुरंग को 6 हिस्सों में बांटा गया है। सुरंग का हर हिस्सा मौसमी ऋतुओं के हिसाब से सूरज और चांद की अहमियत को बताता है। इस आर्ट वर्क का थीम है भारत के 6 
ऋतुओं में जिंदगी। यह प्रोजेक्ट राष्ट्रीय महत्व का प्रोजेक्ट है। इस सुरंग में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के सभी त्योहारों की भी झलक दिखेगी।
इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे अधिकारियों के अनुसार पूरे आर्टवर्क में कहीं भी ब्रेक नहीं है। मुख्य सुरंग, रैंप एरिया सुरंग की दूसरी शाखाओं और इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर के अंडरपास को मिलाकर मुरल आर्ट की कुल लंबाई 3 किलोमीटर होगी।
सुरंग की कुल लंबाई 1.6 किलोमीटर की होगी। प्रदूषण को मार देने के लिए सुरंग में विशाल एग्जॉस्ट फैन लगाए जाएंगे। सुरंग में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। सुरंग के भीतर कंट्रोल रूम बना होगा और बाहर अंडर ग्राउंड वाटर टैंकर भी होंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट  (PWD) के एक अधिकारी ने कहा कि फरवरी के आखिरी तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का टारगेट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed