पाकुड़ में अजीबोगरीब बच्चे का हुआ जन्म
झारखण्ड/पाकुड़ : जिला मुख्यालय के बड़ी अलीगंज स्थित आज़ान नर्सिंग होम में गत बुधवार को एक महिला ने अजीबोगरीब जुड़वां बच्चे को जन्म दिया। दोनों बच्चे आपस मे जुड़े हुए है, एक का सिर नही है और मृत है जबकि दूसरा जिंदा है।
इस तरह के बच्चे के जन्म की खबर सुनकर घर के सदस्यों के साथ नर्सिंग होम के सभी कर्मी भी हैरान है। आस-पास के लोग बच्चे को देखने के लिए जमा हो गए।
इस दौरान नर्सिंग होम की डॉ नाज़िया परवीन ने बताया कि गत बुधवार को सदर ब्लॉक् के हॉट पोखरिया के रहने वाले प्रकाश कुमार ठाकुर ने अपनी पत्नी रोशनी को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया। उसके अल्ट्रा साउंड रिपोर्ट से पता चला कि उसके गर्भ में जुड़वा बच्चा है वंही जब बच्चे का जन्म हुआ तो देख कर हैरानी हुई कि दोनों बच्चे आपस मे एक दूसरे से सटे हुए है एक का सिर पीछे से नही है और वह मरा हुआ है जबकि दूसरा जिंदा है और स्वस्थ है।
उन्होंने बताया कि ऐसा शरीर मे जीन के कारण होता है वंही जिंदा बच्चे की पूरी देखभाल की जा रही है। बच्चे के पिता और उनके रिश्तेदार हैरान है उनको समझ नही आ रहा है आगे किया किया जाये। नर्सिंग होम के इंतेजामिया फारुख आलम ने कहा कि जिंदा बच्चे को सही देख-रेख में रखा गया है। फिलहाल बच्चा स्वस्थ है और हरकत कर रहा है।
:द न्यूज़ के लिए एहसान आलम की रिपोर्ट।