RTI में हुआ खुलासा, सोनिया गांधी ने 10 जनपथ का 18 महीने से नहीं दिया किराया, बीजेपी का तंज- घोटाला नहीं कर पाने की वजह से देरी

0
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा अपने लुटियन जोन स्थित बंगले का किराया लंबा समय से नहीं देने का मामला सामने आया है। एक आरटीआई के जरिये ये खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि गांधी परिवार की तरफ से दिल्ली के तीन आवंटित बंगले का किराया काफी समय से किराया नहीं दिया गया है। कार्यकर्ता सुजीत पटेल द्वारा दायर एक आरटीआई के जवाब में ये जानकारी सामने आई है। 

इसे भी पढ़ें: चूक गए तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी: योगी

केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय के आरटीआई जवाब में कहा गया है कि अकबर रोड पर कांग्रेस पार्टी मुख्यालय के खिलाफ 12,69,902 रुपये का किराया लंबित है और आखिरी बार किराए का भुगतान दिसंबर 2012 में किया गया था। इसी तरह 10 जनपथ रोड स्थित सोनिया गांधी के आवास के लिए भी 4,610 रुपये का किराया लंबित है और पिछला किराया सितंबर 2020 में दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें: खेलों में रुचि रखने वाले नेता पटियाला के चुनावी मैदान में आजमा रहे अपना भाग्य, सुविधाओं में सुधार की बताई आवश्यकता

बंगला नंबर C-ll / 109, सोनिया गांधी के निजी सचिव, विन्सेंट जॉर्ज के कब्जे में 5,07,911 का बकाया है। जिसके लिए पिछली बार किराए का भुगतान अगस्त 2013 में किया गया था। गौरतलब है कि  26 अकबर रोड, 10 जनपथ और चाणक्यपुरी में। बता दें कि 26 अकबर रोड और चाणक्यपुरी वाले बंगले में कॉन्ग्रेस ने ऑफिस बना रखा है वहीं 10 जनपथ सोनिया गांधी का घर है।
बीजेपी ने साधा निशाना
सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आरोप लगाया कि वह किराया नहीं दे पा रही हैं क्योंकि वह घोटाले नहीं कर सकतीं। वहीं बीजेपी मुंबई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने तंज करते हुए ट्वीट किया, “एंटोनिया माइनो उर्फ ​​सोनिया गाँधी प्रवासी श्रमिकों के टिकट के भुगतान को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही थीं। कम से कम पहले अपने मकान का किराया तो चुकाया होता, जो डेढ़ साल से बकाया है।

An RTI reply shows pending rent of @INCIndia properties including 10 Janpath residence of Sonia Gandhi.. pic.twitter.com/ARrMREHsKt

— Payal Mehta/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) February 10, 2022

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *