आम जनता के लिए 12 फरवरी से खुल जाएगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, बेला, जूही सहित देखने को मिलेंगे 135 किस्म के गुलाब
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन 12 फरवरी से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस बात की जानकारी मंगलवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी प्रेस रिलीज में दी गई। प्रेस रिलीज में कहा गया की वार्षिक राष्ट्रपति भवन उद्यानोत्सव मुगल गार्डन 12 फरवरी से 16 मार्च ( बस सोमवार को छोड़कर) आम जनता के लिए खुला रहेगा।
कोविड के कारण बंद कर दिया गया था मुगल गार्डन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश की राजधानी में कई पाबंदियां लगाई गई थीं। इसी कारण मुगल गार्डन को भी आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था। आपको बता दें राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन 15 एकड़ में फैला हुआ है। यहां जम्मू और कश्मीर के मुगल गार्डन, ताजमहल के आसपास के बगीचों और भारत के लघु चित्रों से प्रेरणा ली गई है। इस बगीचे में लगे सुंदर और सजावटी फूल पौधे के साथ-साथ फव्वारों के अलावा फूलों के कार्पेट भी यहां आने वाले लोगों का मन मोह लेते हैं।
मुगल गार्डन के दो अलग-अलग बागवानी के रिवाज हैं, मुगल शैली और अंग्रेजी फुल उद्यान। इतना ही नहीं मुगल नहरों, छतों और फूल की झाड़ियों को यूरोपीय फूलों, लॉन और निजी हेजेज के साथ खूबसूरती से मिश्रित किया गया है।
इस साल मुगल गार्डन में आपको ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चंपा चमेली के साथ कई अलग-अलग प्रकार के फूल देखने को मिलेंगे। जब आप मुगल गार्डन से थोड़ा आगे जाएंगे तो आपको गुलाब गार्डन बहुत अच्छा लगेगा। इस गुलाब गार्डन में गुलाब की 135 किस्म हैं। यह दुनिया के सबसे बेस्ट गुलाब गार्डन्स में से एक है।
