तिसरी में मिट्टी धंसने से ढीबरा चुनने गई 14 वर्षीय बच्ची की मौत
![IMG-20220208-WA0031](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220208-WA0031.jpg?fit=1024%2C460&ssl=1)
जानकारी के अनुसार विनोद यादव की बच्ची कुछ अन्य बच्चों के साथ पास के ही बैरगियातरी माइन्स के पास में ढीबरा चुन रही थीं तभी अचानक मिट्टी का हिस्सा धंस गया। जिसमें कविता कुमारी दब गई और बेहोश हो गई। तीन बच्चें किसी तरह जान बचाकर भाग गए। परिजन और गांव वाले कविता को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल लेकर गए। फिर बेहतर इलाज के लिए एंबुलेस से गिरीडीह ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई। हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई थी, केवल संतुष्टि के लिए उसे बाहर ले जाया गया।
इधर तिसरी प्रशासन मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। तिसरी सीईओ असीम बाड़ा घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि जांचकर उचित कार्रवाई करेंगे और इस बच्ची के परिवार को हरसंभव सहायता किया जाएगा।
: द न्यूज़ के लिए रोहित भारती की रिपोर्ट।