टीकमगढ़ के पपोरा में 400 से अधिक गायों की मौत, जंगल में फेंके गए शव

टीकमगढ़ के पपोरा में 400 से अधिक गायों की मौत, जंगल में फेंके गए शव

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया के गौ शाला में गायों की मौत का मामला अभी तक चल रहा है। और ऐसे में   अब टीकमगढ़ जिले के पपोरा गांव में बनी दयोदय गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत का मामला उजागर हुआ है।

जानकारी मिली है कि बीते एक महीने के अंदर 400 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है। गौशाला प्रबंधन ने मरी गायों को छिपाने के लिए 2 किमी दूर रमन्ना के जंगल में फेंकवा दिया था। इन मृत गायों को कभी कुत्ते नोचते और कंकाल एक किमी के एरिया में दिखाई देते है।

इसे भी पढ़ें:भोज मुक्त विश्वविद्यालय में दिखी बाघ की चहलकदमी, CCTV में कैद हुई तस्वीरे 

दरअसल दयोदय गौ शाला का स्थापना सन 2000 में किया गया था। जिसमें 2000 के लगभग गाय की देख रेख होती है। मगर उनको जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिलती। इन गायों के लिए लाखों का फंड दिया जाता। उनके खाने और रखरखाव को लेकर बुरी दुर्दशा देखने को मिल रही है।

बताया जा रहा है कि इस गौशाला को मध्य प्रदेश शासन से 22 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है।भारत सरकार के भारतीय जीव जंतु कल्याण विभाग से भी लाखों का अनुदान मिलता है।

इसे भी पढ़ें:अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार को बीजेपी नेता ने जिंदा जलाने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल 

वहीं यह अनुदान राशि का गौशाला प्रबंधन समिति क्या करती है, यह समझ से परे, क्योंकि सुविधाओं के आभाव में गायों को मौत हो रह है।गौशाला के कर्मचारियों ने कहा कि अभी तक 200 गाय मर चुकी है। जिनको जंगल में फेंकवाया गया है।

इसी कड़ी में जिले में कार्यरत गौ सेवकों ने कहा कि रमन्ना के जंगल में जो गाय मृत पड़ी हुई है। वह सैकड़ों की संख्या में मरी दयोदय पशु सेवा केंद्र पपोरा की है। इसी के साथ साथ गौ सेवकों का आरोप है कि यह गाय भूख, प्यास और ठंड के कारण मरी है। जिसकी जिम्मेदारी गौ शाला समिति की है।

गौ सेवकों ने आगे कहा कि समिति लाखों रुपए का फंड गायों के नाम पर लेकर अपने पेट मोटा कर रहे और गायों की पेट दुबली कर रहे हैं। ये लोग रात में मरी हुई गायों को जंगल में फेंककर ठिकाने लगा देते हैं। हालांकि इस मामले में गौशाला समिति का कोई भी जिम्मेदार के सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed