Covid Cases in India । घट रहे कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में आए 67597 केस, 1188 लोगों की मौत
India reports 67,597 fresh #COVID19 cases, 1,80,456 recoveries and 1,188 deaths in the last 24 hours.
Active cases: 9,94,891 (2.35%)
Death toll: 5,02,874
Daily positivity rate: 5.02%
Total vaccination: 1,70,21,72,615 pic.twitter.com/kpXM5sCMMF
— ANI (@ANI) February 8, 2022 स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 67,597 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,23,39,611 हो गई। वहीं, 1,188 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,04,062 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 9,94,891 हो गई है। अब तक 74.29 करोड़ से अधिक COVID परीक्षण किए गए है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 8.30% है। दैनिक सकारात्मकता दर 5.02% है।
