प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर उठाई फ्लैट बायर्स की आवाज, कहा- खरीदारों के साथ खुलेआम हो रहा है अन्याय

बीते गुरुवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों की समस्या को उठाया। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि नोएडा में फ्लैट खरीदारों के साथ खुलेआम अन्याय हो रहा है। उन्हें कई सालों से बिना रजिस्ट्री के अपने ही मकानों में किरायेदारों की तरह रहना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि गलती बिल्डर्स की है प्रशासन और बिल्डर की मिलीभगत है, लेकिन इसका खामियाजा फ्लैट बायर्स को भुगतना पड़ता है। नोएडा में जनसंवाद के दौरान मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह उनके साथ है और इस लड़ाई में उनकी हर संभव मदद करेगी। ट्विटर पर स्थानीय लोगों ने प्रियंका के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ ने प्रियंका गांधी का समर्थन किया तो कुछ ने सवाल भी उठाए।
फ्लैट खरीदारों की समस्या क्या है
आपकी जानकारी के लिए बता दें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री एक बड़ी समस्या है। खरीदारों की यह समस्या सभी दलों के एजेंडे में प्रमुखता से शामिल है। दरअसल और ग्रेटर नोएडा में हजारों फ्लैट खरीदारों को अपने घर के मालिकाना हक का इंतजार है। इसको लेकर आए दिन शहर में प्रदर्शन भी होते रहते हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटीज में मतदाताओं के लिए यह सबसे बड़ा मुद्दा है।
यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर अब हफ्ते भर से भी कम का समय रह गया है। चुनाव को देखते हुए यहां बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। अमित शाह से लेकर अखिलेश जयंत की जोड़ी और बसपा सुप्रीमो मायावती भी यहां आ चुकी है। आपको बता दें कि यहां की 11 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को पहले चरण में वोटिंग होगी। यूपी का चुनाव इस बार 7 चरणों में होगा। सभी दल पूरे जोर-शोर से जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। सभी अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं। हर कोई जनता के बीच है और उनसे वोट मांग रहा है। बता दें कि इस बार का चुनाव कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स को अनुसार होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed