12 हजार का फोन रखते हैं योगी, रिवाल्वर और राइफल के हैं मालिक, नहीं है कोई जमीन, मकान और गाड़ी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। नामांकन के दौरान प्रत्याशी को अपनी कुल संपत्ति और सभी संबंधित वस्तुओं का लेखा-जोखा देना होता है। इसी को लेकर आज योगी आदित्यनाथ ने नामांकन के दौरान फाइल किए गए एफिडेविट में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के पास 1.54 करोड रुपए की संपत्ति है। इसके साथ ही एफिडेविट में यह भी बताया गया है कि सीएम योगी के ऊपर एक भी क्रिमिनल केस नहीं है।
 

इसे भी पढ़ें: UP में PM मोदी की दूसरी जनचौपाल, कहा- हर क्षेत्र में हुआ है विकास, नकली समाजवादी किसानों के पैसे रोक देंगे

2014 के लोकसभा चुनाव में बतौर सांसद योगी आदित्यनाथ ने अपनी संपत्ति 72 लाख 17 बताई थी। 2017 में जब योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद का चुनाव लड़ा था, तब उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी। हलफनामे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के पास 1 लाख की नगदी है। हलफनामे में यह भी बताया गया है कि योगी आदित्यनाथ के पास फिलहाल कोई कार नहीं है। योगी के पास ना तो कोई जमीन है और ना ही अपना घर है। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर के छह जगहों पर अलग-अलग बैंकों में उनके 11 अकाउंट है। योगी आदित्यनाथ 12000 का एक मोबाइल फोन रखते हैं। इसके अलावा उनके पास 1 लाख की रिवाल्वर और 80 हजार की राइफल है।
 

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा बोले- सपा और गुंडागर्दी पर्यायवाची, जहां सपा वहां गुंडागर्दी

योगी आदित्यनाथ के पास 49 हजार के सोने की कुंडल है। इसका वजन 20 ग्राम है। इसके साथ ही योगी सोने की चैन में रुद्राक्ष का माला पहनते हैं जिसकी कीमत लगभग 20 हजार है। इस चीन का वजन 10 ग्राम है। योगी आदित्यनाथ के पास नेशनल सेविंग स्कीम्स और बीमा पॉलिसियों के जरिए 37.57 लाख रुपए भी है। योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा का नेतृत्व कर रहे हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed