फिर पाकिस्तान जाने वाले हैं PM मोदी? कारोबारी ने किया बड़ा दावा- भारत-पाक में चल रही सीक्रेट बातचीत!
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर वहां के सबसे बड़े कारोबारी ने सबसे बड़ा दावा किया है। पाकिस्तानी कारोबारी मियां मोहम्मद मंशा के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच बैक डोर डिफ्लोमेसी के तहत बातचीत जारी है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि उनके पास इस बातचीत की जानकारी मौजूद है और इससे अच्छे नतीजे मिलने के आसार हैं। मंशा ने आगे कहा कि अगर दोनों देशों के रिश्तें सुधरते हैं तो एक महीने के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं।
पीएम मोदी कर सकते हैं पाक दौरा?
मंशा ने ये बड़ा बयान कारोबारियों के कार्यक्रम में दिया है। लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्सियल इंडस्ट्रिज के भाषण के दौरान ये बाते कहीं। मंशा ने कहा कि अगर दो पड़ोसी देशों के बीच हालात सुधरते हैं तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने में पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Rajnath In Punjab । राजनाथ बोले- राहुल को पता नहीं इतिहास, चीन-पाक को लेकर केंद्र पर आरोप लगाना गलत
कोई भी स्थायी शत्रु नहीं
पाकिस्तान की बहुराष्ट्रीय कंपनी निशात ग्रुप के प्रमुख का कहना है कि 1965 की जंग से पहले तक भारत-पाक के बीच 50 फीसदी व्यापार होता था। मियां मांशा ने कहा कि हमें शांति की जरूरत है। भारत के पास अच्छी तकनीक है। हमारे पास भी ऐसी बहुत सारी चीजें हैं तो हिन्दुस्तानियों को दे सकते हैं। कोई भी स्थायी शत्रु नहीं है। देश में इतनी गरीबी है, हमें भारत के साथ चीजों को सुधारने की जरूरत है।
वैसे तो मंशा पाकिस्तान की सियासत से दूर रहते हैं, लेकिन माना जाता है कि मुल्क के तमाम सियासतदारों के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं। उन्हें पाकिस्तानी सेना का करीबी बताया जाता है। पाकिस्तान में सरकार से ज्यादा ताकतवर फौज मानी जाती है। लिहाजा मंशा की बात को गंभीरता से लिया जा सकता है।
#VIDEO #Pakistan business tycoon Mian Mansha suggested to the @GovtofPakistan to improve relations with India. Mansha know that #India– #Pakistan back channel talks are going on and said that if things went well, it would not take a month for @narendramodi to visit Pakistan. pic.twitter.com/CcEE92vtW1
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) February 2, 2022
