एग्जाम के दौरान 12वीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, खुशी में बांटी गई मिठाइयां
बिहार के भागलपुर जिले में 12वीं की छात्रा एग्जाम देने आई थी लेकिन परीक्षा के दौरान ही लड़की ने अपने बच्चे को जन्म दिया है। बता दें कि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की गई 12वीं की परीक्षा देने आई छात्रा के एग्जाम के बीच में बच्चे जन्म देने पर केंद्र ने मिठाइयां भी बांटी है। छात्रा का नाम रूपा कुमारी है और वह सुखराज राय उच्च विद्यालय में पढ़ती है।छात्रा बुधवार को परीक्षा केंद्र मुस्लिम उर्दू हाई स्कूल में एग्जाम देने आई थी और उसी दौरान उसे लेबर पेन हो गया। इसके बाद केंद्राधीक्षक अंबिका प्रसाद सिंह ने इसकी जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
इसे भी पढ़ें: बिहार में तीन सगी बहनों ने लिखी सफलता की बेमिसाल गाथा, हर तरफ हो रही वाहवाही
लेबर पेन से गुजर रही छात्रा को एंबुलेंस में ले जाया गया और कुछ ही देर बाद छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) धनंजय कुमार को मिली जिसके बाद छात्रा को तुंरत अस्पताल भेजा गया। बता दें कि, छात्रा रूपा घोघा के कर्मचारी टोला की रहने वाली है जबकि उसका मायके नाथनगर में है।अनुमंडल पदाधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बच्चाल और मां दोनों स्वस्थ हैं। बता दें कि, छात्रा की नॉर्मल डिलीवरी हुई है।