दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,668 नए मामले, 13 और मरीजों की मौत

0

नयी दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,668 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 13 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर घटकर 4.3 प्रतिशत रह गई है।

COVID19 | Delhi reports 2,668 new cases, 13 deaths and 3,895 recoveries in the last 24 hours; Active cases stand at 13,630 pic.twitter.com/AUCt1FVjaJ

— ANI (@ANI) February 3, 2022 बुलेटिन में कहा गया कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 18,38,647 हो गए तथा मृतकों की संख्या 25,932 पर पहुंच गई। दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के 28,867 मामले सामने आने के बाद से दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही है। शहर में 14 जनवरी को संक्रमण की दर 30.6 प्रतिशत देखी गयी थी जो कि महामारी की इस लहर में सबसे ज्यादा थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *