आउटसोर्सिंग कंपनी अपके नियुक्त कर्मियों का ससमय पारिश्रमिक भुगतान सुनिश्चित करें : उपायुक्त
झारखण्ड/पाकुड़ : उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने आज बुधवार को सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया कि आउटसोर्सिंग कंपनी के तहत नियुक्त कर्मियों का ससमय पारिश्रमिक भुगतान एवं उनके ईपीएफ की कटौती राशि उनके ईपीएफ खाते में जमा कराना सुनिश्चित करें।
जिला अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में आउटसोर्सिंग के तहत मानव संसाधन प्राप्त कर उनकी सेवाएं ली जा रही है।आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत कर्मियों के पारिश्रमिक राशि से नियोक्ता आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा प्रतिमाह ईपीएफ राशि की कटौती की जाती है, परंतु कटौती राशि संबंधित कर्मी के ईपीएफ खाते में प्रतिमाह जमा नहीं की जाती है।
इस प्रकार नियोक्ता आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा कर्मियों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। साथ ही कर्मियों का पारिश्रमिक भुगतान भी विलंब से किया जाता है जिससे उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो जाती है।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अपने कार्यालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के ईपीएफ कटौती विवरणी की समीक्षा की जाए। किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर नियोक्ता आउटसोर्सिंग कंपनी को अनियमितता दूर करने हेतु स्पष्ट आदेश निर्गत किया जाए। साथ ही संबंधित कर्मियों को ससमय पारिश्रमिक भुगतान कराने की दिशा में भी सार्थक कदम उठाया जाए।