प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या हुई एक करोड़ से ज्यादा, कई बड़े वैश्विक नेताओं को छोड़ा पीछे

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के एक शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता हैं। एक राजनेता के तौर पर उनको बहुत पसंद किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय रहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी लोगों से मन की बात भी करते हैं जिससे लाखों की संख्या में लोग जुड़ते हैं और उनकी बात सुनते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में सोशल मीडिया पर अब बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है। अगर आपको प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता पर शक है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युटुब चैनल चेक कर सकते हैं जिस पर सब्सक्राइबर की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर आपको उनके संबोधन से जुड़े और उनकी यात्राओं से जुड़े कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे। यूट्यूब पर अपलोड होने वाले यह वीडियो बहुत पसंद किए जाते हैं और इन्हें जमकर शेयर भी किया जाता है। यही वजह है कि लोग लगातार प्रधानमंत्री के अकाउंट से जुड़ते जा रहे हैं।
 
आपको बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के यूट्यूब पर जहां सात लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं, वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो के 36 लाख से ज्यादा, मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर के 30.7 लाख, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदेदो के 28.8 लाख और व्हाइट हाउस के 19 लाख फॉलोअर हैं। राष्ट्रीय नेताओं की बात की जाए तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के यूट्यूब पर 5.25 लाख फॉलोवर हैं। शशि थरूर के 4.39 लाख फॉलोवर हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब पर जिन लोगों के एक करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स होते हैं उनकी कमाई 10 लाख से 20 लाख तक होती है। पीएम मोदी के इतने ही सब्सक्राइबर्स हैं ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कमाई की रकम लगभग यही होती होगी, हालांकि असलियत में इस चैनल से कितनी कमाई होती है इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। यहां से होने वाली कमाई को जाहिर तौर पर देश के विकास में इस्तेमाल किया जाता होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed