अभिनेत्री श्वेता तिवारी पर दर्ज हुई एफआईआर, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप

0

भोपाल। अपने बयान के बाद फिल्म एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राजधानी भोपाल में अब श्वेता तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। श्वेता तिवारी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है।

दरअसल श्वेता तिवारी के खिलाफ यह एफआईआर श्यामला हिल्स थाने में दर्ज की गई है। बॉलीवुड अभिनेत्री के खिलाफ पीर गेट निवासी सोनू प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसकी शिकायत के ऊपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के सागर जिले में कांग्रेस, भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, कई घायल 

बताया जा रहा है कि श्वेता तिवारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाह हो गई है। श्वेता पर धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने पर धारा 295A के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

आपको बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कमिश्नर से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कमिश्नर को बयान का संदर्भ पता करने के लिए भी कहा था। गुरुवार को श्वेता तिवारी के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन भी किया गया। संस्कृति बचाओ मंच ने श्वेता तिवारी की तस्वीरें जलाई। वहीं भोपाल में उनकी वेब सीरीज की शूटिंग न होने की धमकी भी दी। 

इसे भी पढ़ें:ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से खफा हुए सांसद को दिया आश्वासन, कहा- जो भी विवाद है उसे सुलझा लिया जाएगा 

श्वेता तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कहती नजर आई कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। दरअसल श्वेता तिवारी ने यह बात अपनी आगामी सीरीज के सिलसिले में कही थी। जिसमें उनके सह कलाकार सौरभ जैन ब्रा फिटर का किरदार निभा रहे हैं। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *