झारखण्ड में नक्सलियों ने उड़ाया रेल पटरी
![IMG-20220127-WA0080](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220127-WA0080.jpg?fit=640%2C352&ssl=1)
- सरिया के चिचाकी और चौधरीबांध के बीच की घटना
- ट्रेन का पुनः परिचालन शुरू
झारखण्ड/गिरिडीह : ज़िले के टॉप नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शिला मरांडी की रिहाई की मांग को लेकर लगातार नक्सली आंदोलनरत है।
इस कड़ी में नक्सलियों ने जहां 21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मनाते हुए कई घटना को अंजाम दिया। वहीं 27 जनवरी यानि कि आज बुलाए गए बंद में भी नक्सलियों ने उत्पात मचाया है।
इस बार नक्सलियों ने रेल रूट को निशाना बनाया है। घटना धनबाद – गया रेलखंड के सरिया थाना इलाके के चिचाकी और चौधरीबांध के बीच की हैं। जहां नक्सलियों ने अप और डाउन ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया है। मौके पर नक्सलियों ने पर्चा छोड़ा है। घटना के बाद रूट में चलने वाले ट्रेनों के पहिए थम गए।
इधर रेल विभाग द्वारा पटरी के मरम्मत का कार्य तेजी से करके सुबह साढ़े 6 बजे पुनः ट्रेन का परिचालन शुरू करवाया गया।
: द न्यूज़ के लिए रोहित भारती की रिपोर्ट।