महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,563 नए मामले; 11 लोगों की मौत
ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,563 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,96,141 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नए मामले मंगलवार को सामने आए।
इसे भी पढ़ें: यूरोप में ऊर्जा संकट गहराने की आशंका के बीच कतर के नेता से मुलाकात करेंगे बाइडन
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 11 और मरीजों की मृत्यु होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,736 हो गई है। मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है।
पालघर जिले के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,60,776 हो गई है जबकि वहां संक्रमण से अब तक 3,364 मरीजों की मृत्यु हुई है।
