• बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर

झारखण्ड/गिरिडीह : ज़िले के तिसरी-खिजूरी मुख्य मार्ग पर आज मंगलवार को हीरो शोरूम के पास सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए।

 

 

बताया जा रहा है कि बसंती देवी अपने पोते गोलू कुमार के साथ पैदल जा रही थीं। तभी गम्हरियाटाड़ की तरफ से एक बाइक से इनको धक्का लग गया। जिससे 70 वर्षीय बसंती देवी को कमर में और 35 वर्षीय बाइक सवार परमेश्वर यादव को मुंह में चोट लगी है। परमेश्वर यादव खटपोक और बसंती देवी तिसरी बाजार की रहने वाली बताई जा रही है। दोनों का स्वास्थ्य केन्द्र तिसरी में प्राथमिक ईलाज डॉक्टर महेश्वरम ने किया और बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया।

: द न्यूज़ के लिए रोहित भारती की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *