इस लक्ष्य को पूरा करने के बाद दिल्ली सरकार खोल सकती है स्कूल, मनीष सिसोदिया ने दिए संकेत

दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि उसने 15 से 18 साल की आयु के 85 प्रतिशत बच्चों का कोविड टीकाकरण कर दिया है। दिल्ली सरकार का कहना है कि 3 सप्ताह से भी कम वक्त में 21 जनवरी तक 15 से 18 साल के आयु वर्ग के 85% बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। 30 जनवरी तक शिक्षा निदेशालय ने 100% तक बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा है, जो पूरा होता नजर आ रहा है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों के बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा को लेकर फिक्रमंद है। सरकार की योजना 100% टीकाकरण करने के बाद स्कूल खोलने की है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते शनिवार को कहा कि वैक्सीन लगवाना कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि जो विद्यार्थी टीकाकरण के योग्य हैं वह वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में 15 से 18 साल के आयु वर्ग के 85% बच्चों को कोरोनारोधी टीका लग चुका है और करीब 300 स्कूल ऐसे हैं जहां 90% योग्य बच्चों का टीकाकरण हो चुका है। उपमुख्यमंत्री ने कहा सरकारी स्कूलों में टीकाकरण को लेकर जिस गति से काम हो रहा है वह तारीफ के काबिल है। इन मुश्किल हालातों में भी हमारे शिक्षक बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके टीकाकरण और बाकी दूसरे कार्यों में मोर्चे पर डटे हुए हैं।
सिसोदिया ने कहा टीकाकरण हमें पढ़ाई को ऑनलाइन से ऑफलाइन शिफ्ट करने में सहायता करेगा। जहां कोरोना के मामले कम हो रहे हैं वहां ज्यादातर बड़ी कक्षाओं के बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। ऐसे में दिल्ली आपदा बंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के आगे स्कूलों को दोबारा खोलने का प्रस्ताव दिया जा सकता है।
निजी स्कूलों में 42% बच्चों का हुआ टीकाकरण
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि, दिल्ली के निजी स्कूलों में सिर्फ 42% बच्चों का ही टीकाकरण हुआ है। पूर्वी जिले को छोड़कर बाकी सभी निजी स्कूलों के टीकाकरण का आंकड़ा 50% भी नहीं पहुंचा है। निजी स्कूलों में टीकाकरण के योग्य छात्रों की संख्या लगभग 3.5 लाख है, इनमें से अभी 2 लाख छात्रों का भी टीकाकरण नहीं हो पाया है। टीकाकरण के मामले में ऐडेड स्कूल भी संतोषजनक नहीं है। यहां पर भी 57% छात्रों का ही टीकाकरण हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *