कोविड-19: हरियाणा में 8,847, जम्मू-कश्मीर में 5,818 और हिमाचल में 3,148 नए मामले सामने आए

चंडीगढ़/श्रीनगर/शिमला|  हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,847 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,73,337 हो गई। इसके अलावा 12 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 10,136 तक पहुंच गई है।

महामारी से बुरी तरह प्रभावित गुर्रग्राम जिले में संक्रमण के 2,918 नए मामले सामने आए हैं।
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 92.04 प्रतिशत है।

अब तक कुल 8,73,337 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
वहीं, जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 5,818 और मृत्यु के चार नए मामले सामने आए जबकि हिमाचल प्रदेश में 3,148 लोग और संक्रमित मिले तथा सात और रोगियों की मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल 3,72,669 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 4,579 तक पहुंच गई है।
विभाग ने कहा कि अब तक कुल 3,41,854 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,41,854 है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,52,042 मामले सामने आ चुके हैं और बीमारी से कुल 3,892 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,918 हो गई है। इसके अलावा 1,861 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 2,33,188 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *