अपर्णा यादव के लिए परिवार से बड़ा है राष्ट्रधर्म, भाजपा की सदस्यता लेने के बाद मोदी-योगी को कहा शुक्रिया

नमस्कार न्यूजरूम में आप सभी का स्वागत है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले आज समाजवादी पार्टी को तब तगड़ा झटका लगा जब यादव परिवार की फूट सामने आ गयी। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं हैं। माना जा रहा है कि अब भाजपा उनको लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव लड़वा सकती है। हम आपको याद दिला दें कि अपर्णा यादव इस सीट से सपा के टिकट पर पिछला चुनाव लड़ी थीं लेकिन उन्हें भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था। रीता बहुगुणा जोशी अब प्रयागराज से भाजपा सांसद हैं और वह अपने बेटे के लिए लखनऊ कैंट सीट से टिकट मांग रही हैं लेकिन अब अपर्णा की भाजपा में एंट्री के बाद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे को टिकट मिलना मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें: दंगाइयों और दबंगों को टिकट देकर अखिलेश ने भाजपा को चुनावों में बढ़त दिला दी है

बहरहाल अपर्णा यादव की बात करें तो आज उन्होंने भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में भगवा दल का दामन थामा। पिछले कुछ दिनों से अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। हम आपको याद दिला दें कि वह कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं। आज भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा ने कहा कि मैं हमेशा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित रही हूं और राष्ट्रधर्म निभाने के लिए इस पार्टी के साथ जुड़ी हूँ।

इसे भी पढ़ें: यूपी चुनाव में भाजपा सहित सभी दलों ने दलितों-पिछड़ों पर लगाया है बड़ा दांव

दूसरी ओर अपर्णा का स्वागत करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और उन्हें आजमगढ़ के सांसद के तौर पर भी असफल बताया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू श्रीमती अपर्णा यादव का परिवारवाद के दलदल से निकल कर राष्ट्रवाद के पथ पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है। मौर्य ने कहा कि अच्छे लोग अपने लिये सही रास्ता खोज ही लेते हैं। बाद में मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *