सपा से टिकट नहीं मिलने पर छलका इमरान मसूद का दर्द, कहा- मुझे कुत्ता बनाकर छोड़ दिया, अब तो मुसलमानों एक हो जाओ

बोटी-बोटी वाला बयान देकर देशभर में सुर्खियां बटोरने वाले इमरान मसूद इन दिनों सियासी संकट में हैं। कांग्रेस  छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले इमरान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इमरान मसूद का ये वीडियो बीजेपी नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्विट किया है। जिसमें इमरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से एकजुट होने की अपील करते दिख रहे हैं। वो अपने समर्थकों से कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि तुमने मेरे इनके पैर पकड़वा दिए। मुसलमानों तुम सीधे हो जाओ। मतलब, एक ऐसा बयान जिसके बाद फिर से विवाद होना तय है।

इसे भी पढ़ें: मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल, कहा- पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित हुई

लखनऊ से लौटने के बाद इमरान मसूद का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि बहुत मन बना लिया, अरे दूसरों के पैर पकड़वा रहे हो। तुम मुसलमान सीधे हो जाओ। मेरे क्यों पैर पकड़वा रहे हो। सारे के सारे मेरे पकड़ते फिड़ेंगे। मेरा कुत्ता बना दिया। 17 सेकेंड का ये वीडियो कब का है और किस जगह का है इसके बारे में तो कोई पता नहीं। लेकिन इस वीडियो के बहाने बीजेपी ने इमरान मसूद को जरूर निशाने पर ले लिया है। 

इमरान ने दी सफाई 

इस मामले में जब इमरान मसूद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मेरे किसी समर्थक ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया होगा।इमरान का कहना है कि इसमें मैं जो भी कह रहा हूं वह खुद को ही कह रहा हूं। इस मामले पर उन्होंने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *