असम में जोरहाट लिंचिंग मामले में 14 के खिलाफ आरोप पत्र दायर
जोरहाट| असम के जोरहाट में अखिल असम छात्र संघ (आसू) के एक नेता की भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या किए जाने के मामले के 14 आरोपियों के खिलाफ स्थानीय अदालत में सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जोरहाट के पुलिस अधीक्षक अंकुर जैन ने बताया कि घटना के 50 दिनों के अंदर आरोप पत्र को दाखिल कर दिया गया है।
इस मामले में एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
जैन ने बताया कि इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 14 लोगों के खिलाफ आरोप को सही पाया गया।
एक व्यक्ति को सबूत नहीं मिलने पर छोड़ दिया गया।
जैन ने बताया कि पिछले साल 29 नवंबर को एक सड़क दुर्घटना को लेकर भीड़ ने आसू के नेता अनिमेशभुइयां की जोरहाट में पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।इस घटना में दो लोग घायल भी हुए थे। इन 14 आरोपियों में से एक आरोपी की जांच के दौरान मौत हो गई।
इस मामले के मुख्य आरोपी नीरज दास उर्फ कोला लोरा (काला लड़का) की कथित तौर पर उस वक्त मौत हो गई थी, जब जोरहाट के बाहरी इलाके में उसने चलते पुलिस वाहन से कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन वह वाहन की चपेट में आ गया।
