पोल के आंकड़े साझा करते हुए बोला राहुल, भाजपा की नफरत की राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है

0

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘‘नफरत’’ की राजनीति देश के लिए बहुत हानिकारक है और यह बेरोजगारी के लिए भी जिम्मेदार है। गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं भी यही मानता हूं कि भाजपा की नफरत भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है। और ये नफरत ही बेरोजगारी के लिए भी जिम्मेदार है।’’ 

इसे भी पढ़ें: भूटान की जमीन पर चीन ने किया गांव का निर्माण, राहुल गांधी ने सरकार को घेरा 

उन्होंने कहा, ‘‘देशी और विदेशी उद्योग बिना सामाजिक शांति के नहीं चल सकते। रोज अपने आसपास बढ़ती इस नफरत को भाईचारे से हराएंगे- क्या आप मेरे साथ हैं?’’ गांधी ने शनिवार को भी बेरोजगारी, महंगाई और ‘नफरत के माहौल’ को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा 

उन्होंने ट्विटर पोल के लिए लोगों के समक्ष यह सवाल रखा था कि ‘भाजपा सरकार की सबसे बड़ी कमी क्या रही है?’ गांधी ने इसके लिए ‘बेरोजगारी, टैक्स वसूली, महंगाई, और नफरत का माहौल’ के तौर पर लोगों को चार विकल्प भी दिए थे।

मैं भी यही मानता हूँ कि भाजपा की नफ़रत भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है।

और ये नफ़रत ही बेरोज़गारी के लिए भी ज़िम्मेदार है। देशीय व विदेशी उद्योग बिना सामाजिक शांति के नहीं चल सकते।

रोज़ अपने आस-पास बढ़ती इस नफ़रत को भाईचारे से हराएँगे- क्या आप मेरे साथ हैं?#NoHate https://t.co/Bzc7IMruXQ

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 16, 2022

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *