उद्धव ठाकरे को बैठकों में शामिल होने का अधिकार किसी और को दे देना चाहिए: भाजपा

मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को किसी और को अपने अधिकार सौंप देने चाहिए जो उनकी जगह पर दैनिक बैठकों में शामिल हो सके और राज्यों में कुछ जगहों के दौरे कर सके। ठाकरे (61) ने नवंबर में सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी कराई थी। वह दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित राज्य विधानसभा के पांच दिन तक चले पूरे शीतकालीन सत्र में अनुपस्थित रहे। हालांकि वह अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस से आधिकारिक बैठकों, साप्ताहिक मंत्रिमंडल बैठकों और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यांच्या प्रकृतीला लवकरात लवकर आराम पडो. पण ते नाहीत, तोवर या पदाच्या जबाबदाऱ्या लक्षात घेत त्यांनी काही निर्णय घ्यायला हवा. फसवण्याच्या एका प्लॅनमध्ये शिवसेना अडकत चालली आहे, हे शिवसेनेच्या लक्षातच येत नाहीये. pic.twitter.com/fu62B1dYKR

— Chandrakant Patil (@ChDadaPatil) January 14, 2022 कोल्हापुर में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ‘‘लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने पिछले करीब 70 दिन से लोगों से मुलाकात नहीं की है। इसलिए ठाकरे को उनके अधिकार किसी और को दे देने चाहिए जो उनकी जगह दैनिक बैठकों में शामिल हो सकें और कभी-कभी राज्य में कुछ स्थानों का दौरा कर सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे मित्र की तरह हैं, इसलिए उनके जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हालांकि घर पर बैठकर ऐसे राज्य को संभालने और नियंत्रित करने का काम नहीं किया जा सकता जिसकी आबादी करीब 12 करोड़ है। ऐसी जिम्मेदारियों को और अधिक गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *