अखिलेश-स्वामी प्रसाद की बढ़ सकती है मुश्किलें, वर्चुअल रैली में दिखी भीड़, जांच के दिए गए आदेश
Former BSP MLA Neeraj Kushawaha Maurya, former BJP MLC Harpal Saini, former BSP MLA Balram Saini, former BJP MLA Rajendra Pratap Singh, former Minister of State Vidrohi Maurya, former Chief Security Officer Padam Singh and former Congress MLA Bansi Singh Pahadiya joins SP today pic.twitter.com/ap6t9E58nz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 14, 2022 खबर के मुताबिक लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम बिना किसी अनुमति के हुआ है। सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस सपा दफ्तर पहुंची। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि जब स्वामी प्रसाद मौर्य समेत भाजपा छोड़कर जाने वाले बाकी नेता समाजवादी पार्टी का दामन थाम रहे थे तो उस दौरान उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ देखने को मिली। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक सभी रैलियों पर बैन लगा रखा है। बावजूद इसके आज सपा कार्यालय में भीड़ देखने को मिली।
