विधायक नैहरिया की पत्नी अपने पति के जुल्म सितम सुनाती सुनाती फफक फफक कर रो पडीं
शिमला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से भाजपा विधायक विशाल नैहरिया व प्रदेश प्रशासनिक सेवा की उनकी अधिकारी पत्नी के बीच चल रहा विवाद आज एक बार पिफर सामने आ गया। विधायक की पत्नी ओशिन शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मदद की गुहार लगाई है। व आरोप लगाया कि उनके पति उन्हें राजनैतिक प्रभाव के चलते परेशान कर रहे हैं।
ओशिन शर्मा जो कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं गुरूवार को बिलासपुर में मिडिया के सामने आईं तो अपने विधायक पति की ओर से उन्हें परेशान करने का मामला सुनाते सुनाते पफपफक कर रो पडीं। वह इन दिनों अपने प्रोबेशन पिरियड के दौरान बिलासपुर में ही तैनात हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति जो कि भाजपा के धर्मशाला से विधायक हैं। पिछले लंबे समय से उन्हें लगातार प्रताड़ित व मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं, हालांकि मामला अदालत में विचाराधीन है।
इसे भी पढ़ें: पंजाब के सीएम ने प्रियंका गांधी वाड्रा को जानकारी क्यों दी? : कश्यप
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रही है, तो दूसरी ओर मुझे सत्ता के बल पर मेरा विधायक पति परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब बेटियां ही सुरक्षित नहीं होंगी, तो फिर इस मुहिम का क्या औचित्य? उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से न्याय की गुहार लगाई है।
ओसिन शर्मा ने अपने साथ हो रहे अन्याय और मानसिक प्रताडऩा के बारे में बताते हुये फफक फफक कर रो पडीं। उन्होंने कहा कि उनका यह विषय हालांकि हिमाचल की जनता से छिपा नहीं है और उस समय लोगों ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें प्रताड़ित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई। एक महिला के सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई गई।
इसे भी पढ़ें: सुनिश्चित करें कि 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों की जीत दर्ज हो-मुख्यमंत्री
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया अपनी पत्नी से मारपीट करने के आरोप में विवाद में फंस गये हैं मामला अदालत में है। उनके रिशते में शादी के दो माह बाद ही दरार आ गई थी। मामला अब अदालत में है। लेकिन खुद नैहरिया यह दिखाने का प्रयास कर रहे थे कि दोनों में रिशतों में आई खटास दूर हो गई है। लेकिन आज नैहरिया के दावों को ओशिन शर्मा ने सिरे से खारिज किया।
इसे भी पढ़ें: सौहार्द एवं भाईचारे का प्रतीक लोहड़ी उत्सव
इससे पहले ओशिन शर्मा ने अपने पति नैहरिया पर उनके साथ मापरपीट करने का आरोप लगाया था। व अपने साथ हो रहे अमानवीय बर्ताव मारपीट के बाद एक वीडियो भी सोशल मिडिया में शेयर किया था । वीडियो में पत्नी मारपीट के जख्म दिखाकर विधायक पर आरोप लगा रही हैं।
बताया जा रहा है कि विधायक नैहरिया व महिला अधिकारी की शादी तो हुई लेकिन उनका पारिवारिक रिश्ता ठीक नही चल रहा विधायक की पत्नी का साफ तौर पर आरोप है कि उनका ओर विधायक के कालेज बीच मे कालेज के समय से प्रेम सम्बंध रहे हैं लेकिन उस दौरान भी नैहरिया मेरे साथ मारपीट करते थे और इसी वजह से मैंने उनके साथ रिश्ता तोड़ दिया था लेकिन जब वे विधायक बने तो 2019 में वे फिर मेरे पास आए और फिर मुझे अपनी बातों के विश्वास में लिया और फिर से हमारा रिश्ता आगे बढ़ा । जो दो माह ही चला।
इसे भी पढ़ें: परमवीर चक्र विजेता सोम नाथ शर्मा की प्रतिमा स्थापित करने के लिये 11 साल का लंबा इंतजार
शादी से पहले ओशिन शर्मा जिला कांगडा के नगरोटा सूरियां ब्लाक में बीडीओ के पद पर थीं। दोनों कॉलेज के दिनों में एक-दूसरे को चाहते थे। खास बात यह थी कि दोनों पढ़ाई में अव्वल होने के साथ कॉलेज की राजनीति में भी काफी सक्रिय थे। बता दें कि विधायक नैहरिया धर्मशाला के रहने वाले हैं जबकि ओशीन शर्मा शाहपुर रैत की रहने वाली हैं। दोनों राजनीति के अलावा सामाजिक कार्यों में भी काफी रुचि लेते हैं। ओशीन शर्मा प्रषासनिक अधिकारी की जिम्मेदारी निभा रही है। दोनों कोरोना बंदिशों के बीच दो माह पहले 26 अप्रैल को परिणय सूत्र में बंधे थे।
इसे भी पढ़ें: लोहडी ..उत्तरी भारत में धूम धाम से मनाया जाता है यह त्योहार
ओशीन शर्मा हिमाचल प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। उन्होंने हाल ही में एचएएस की परीक्षा पास की और 17वीं रैंक हासिल की. इससे पहले, वह कांगड़ा में बीडीओ के पद पर तैनात थीं अब बिलासपुर में हैं। ओशीन शर्मा के पिता भुवनेश शर्मा नायब तहसीलदार और माता सुंदरी शर्मा डीसी कांगड़ा के धर्मशाला स्थित कार्यालय में कार्यरत हैं। ओशीन का परिवार मूल रूप से चंबा जिले से है, लेकिन धर्मशाला में सैटल्ड है ।