केंद्र सरकार ने 2021-22 के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की शुरुआत की

0

नयी दिल्ली| केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार ने 2021-22 के लिए बुधवार को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (एसवीपी) की शुरुआत की।

मंत्री ने स्कूलों में जल, सफाई और स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इनसे छात्रों के स्वास्थ्य, उपस्थिति और सीखने की क्षमता प्रभावित होती है।

उन्होंने कहा, “स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार उन स्कूलों को मान्यता ,प्रेरणा और पुरस्कार देता है जिन्होंने जल, सफाई और स्वच्छता के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है और भविष्य में स्कूलों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खाका तैयार किया है।”

स्वच्छता के बारे में उत्साह और जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा 2016-17 में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की शुरुआत की गई थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *