झारखण्ड/पाकुड़ : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला वॉलीबॉल संघ, पाकुड़ के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती -सह- राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की १५९ वीं जयंती मनाई गई।इस अवसर पर कालिकापुर स्थित स्वामी जी के आदमकद प्रतिमा पर युवाओं के द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा इस दिन को देश के उन युवाओं को समर्पित किया गया जो भारत के लिए एक स्वस्थ और बेहतर भविष्य को आकार देने की क्षमता रखते हैं।

 

इस अवसर पर युवा नेता प्रसन्ना मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का युवाओं से गहरा नाता था इसलिए उनके जन्मदिवस को युवाओं के लिए समर्पित किया गया है। इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस भी कहा जाता है।

 

इस अवसर पर बारी-बारी से सभी युवाओं ने स्वामी जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसमें अजीत मंडल, अमन भगत, अक्षय कुमार चौरसिया, तौफीक राज, मनीष कुमार, अमित शर्मा, रोहित सिंह, मुन्ना रविदास, राकेश रंजन, पवन रविदास, आयुष सिंह, श्याम कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *