स्वामी विवेकानंद जयंती पर सीएम शिवराज समेत मंत्री तुलसी सिलावट और कमल पटेल ने किया सूर्य नमस्कार, मुख्यमंत्री ने युवाओं से की ये अपील
भोपाल। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में सूर्य नमस्कार किया। जिसके बाद सीएम ने प्रदेश के युवाओं के नाम एक वीडियो संदेश भी जारी किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सूर्य नमस्कार और योग स्वास्थ्य शरीर और कार्य क्षमता के विकास में उपयोगी है। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों और परिवारजनों से आह्वाहन करते हुए कहा कि सभी लोग घर पर ही सूर्य नमस्कार करें। सीएम ने कहा कि #SuryaNamaskarInMP हैशटेग का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर सूर्य नमस्कार के वीडियो अपलोड करें।
इसे भी पढ़ें:MP में पंचायतो का होगा परिसीमन, जारी हुआ आदेश
इसी कड़ी में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ सर्किट हाउस परिसर हरदा में सूर्य नमस्कार किया। दोनों मंत्रियों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि भी अर्पित की।
वहीं स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर भोपाल में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी सूर्य नमस्कार किया। कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कांग्रेस दफ्तर के सामने सूर्य नमस्कार किया।
इसे भी पढ़ें:MP में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या, सागर में अब तक हो चुकी है 2 मौत
आपको बता दें कि हर साल स्कूलों में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम नहीं किया गया।

 
                         
                       
                      