दिल्ली में बढ़ते कोरोना कहर के बीच बढ़ी पाबंदियां, रेस्त्रां और बार बंद, पैक कराने की सुविधा होगी उपलब्ध

0

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियां और ज्यादा बढ़ा दी गई हैं। ऐसे में अब रेस्त्रां और बार को बंद करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि रेस्त्रां से खाना पैक कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार को हुई बैठक में रेस्त्रां और बार को बंद करने का निर्णय लिया। इससे पहले पिछले मंगलवार को डीडीएमए की बैठक हुई थी, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया था। हालांकि, आज की बैठक में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाने का निर्णय लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट 

Today’s DDMA meeting decided to close restaurants & bars & to allow ‘take away’ facility only. It was also decided to allow operation of only one weekly market per day per zone: Delhi LG pic.twitter.com/2U48UwsCWL

— ANI (@ANI) January 10, 2022

कहर बरपा रहा कोरोना

दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 17 और लोगों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के 19,166 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 25 प्रतिशत रही। वहीं रविवार को कोरोना के 22,751 मामले सामने आए थे। जो पिछले साल एक मई के बाद से किसी एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले थे। एक मई को संक्रमण के 25,219 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 31.61 प्रतिशत रही थी।

Delhi reports 19,166 fresh COVID cases, 14,076 recoveries, and 17 deaths

Active cases: 65,806
Daily positivity rate: 25%
Death toll: 25,177 pic.twitter.com/fn5M76LrhZ

— ANI (@ANI) January 10, 2022  

इसे भी पढ़ें: वैक्सीनेशन सेंटर्स की समयसीमा तय नहीं, जरूरत पड़ने पर रात 10 बजे तक खुलेंगे, सरकार ने कही यह अहम बात 

5 दिनों में 46 लोगों ने तोड़ा दम

दिल्ली में 5 से 9 जनवरी तक कोरोना के 46 मरीजों ने अपना दम तोड़ा। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, जान गंवाने वाले 46 में से 25 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे। जबकि 14 लोगों की उम्र 41 और 60 के बीच थी और 5 मरीज 21 से 40 साल की उम्र के थे। एक अधिकारी ने बताया कि 32 मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया गया था और वे ज्यादातर वैसे लोग थे जिन्हें सांस की गंभीर बीमारी, कैंसर, हृदयरोग जैसी अन्य बीमारियां थीं। उनके अनुसार 21 ऐसे रोगी थे जिन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं और भर्ती कराने के बाद जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि 37 मरीज ऑक्सीजन लेवल 94 फीसद के नीचे जाने के बाद अस्ताल लाए गए थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *