मेरठ में कोरोना संक्रमण हुआ भयावह,मिले 560 नए संक्रमित

मेरठ में अब कोरोना वायरस की रफ्तार डराने लगी है। सप्ताहभर के अंदर कोरोना संक्रमितों की संख्या 88 से 560 तक पहुंच गई। शनिवार को 560 नए लोगों में संक्रमण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। लगातार बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिले में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1581 पहुंच गई है। एक संक्रमित की मौत भी हो गई, जबकि 16 मरीज संक्रमण को मात देकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। संक्रमण की दर नौ प्रतिशत तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कांटैक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी है। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या दहाई पार कर गई है।
शनिवार को जिले में मरीजों का आंकड़ा डेढ़ हजार पार कर गया। शनिवार को होम आइसोलेशन में एडमिट होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 1564 तक पहुंच गया है, जबकि 17 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से अधिकांश को डायबिटीज, बीपी या अन्य कोई बीमारी है। जिसके चलते इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना संक्रमण की नई चेन धड़ाधड़ बन रही है। शनिवार को मिले मरीजों में 360 नए संक्रमित सामने आए हैं यानी इनमें संक्रमण कहां से फैला है इसका पता नहीं चल पाया है। 200 ऐसे मरीज मिले हैं, जिनमें किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमण फैला है।
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि शनिवार को 6253 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 560 में वायरस मिला। इसमें 360 नए मरीज, जबकि 200 संपर्क में आए लोग हैं। सप्ताहभर में संक्रमण की दर करीब नौ प्रतिशत पहुंच चुकी है। सीएमओ ने बताया कि आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या और बढेगी। संक्रमण का पीक जनवरी के अंतिम सप्ताह में आ सकता है। ज्यादातर मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। शनिवार को विभिन्न अस्पतालों में 17 नए मरीज भर्ती किए गए हैं। 1564 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 1581 सक्रिय मरीज हैं। 16 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं। जयभीमनगर में सर्वाधिक 58 मरीज मिले हैं, जिसमें 33 नए हैं। बड़ी संख्या में ऐसे मरीज मिले हैं, जिसमें से कई दूसरे जिलों के निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *