कोतवाल की वर्दी में तैयार हुए बाबा कालभैरव, सुनी काशीवासियों की सारी फरियाद

वाराणसी। काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा कालभैरव कल अद्भुत श्रृंगार किया गया। कोतवाल की वर्दी में बाबा को सजा कर उनके आगे काशीवासियों की फरियाद सुनने के लिए पेन और रजिस्टर भी रखा गया। बाबा को कोतवाल के रूप में श्रृंगारित देख काशी वासी भाव विहल हो उठे, कल बाबा के दरबार में भक्तो का ताता लगा रहा, एवं सबने बाबा के सामने अपने फरियाद रखते हुए प्रार्थना की।
 

इसे भी पढ़ें: वैष्णो देवी में हुए हादसे के संबंध में जवाबदेही तय कर कार्रवाई होगी तभी ऐसी घटनाएं थमेंगी

कल ऐसा पहली बार हुआ जब, काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की झाकी पुलिस वर्दी में सजाई गई। मंदिर के पुजारी अनिल दुबे ने बताया की, मंदिर में देश को कोरोना से निजात मिले, इसके लिए विशेष पूजा रखी गई, बाबा कालभैरव कोरोना वायरस से सभी की सुरक्षा करेंगे। कल बाबा से सभी के खुशहाली और देश एवं प्रदेश में समृद्धि कि भी कामना की गई।
 

इसे भी पढ़ें: रविवार को वाराणसी दौरे पर आ रहे मुख्य सचिव और डीजीपी, चुनाव की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण

बाबा दरबार में आए भक्तों ने उन्हें प्रसाद के साथ ही शराब भी चढ़ाया। उन्होंने कहा की, इस रूप में बाबा का श्रृंगार देख कर मन निहाल एवं प्रसन्न हो उठा। बाबा स्वयं कोतवाल के रूप में बैठे है, तो किसी की भी फरियाद खाली नही जाएगी। उन्होंने बाबा काल भैरव से देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। 
मंदिर के पुजारी ने बताया की, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब में हुए सुरक्षा उल्लंघन से सकुशल वापस लौटने एवं उनके दीर्घायु होने की कामना के लिए भी यह विशेष श्रृंगार किया गया। श्रृंगार का आयोजन मंदिर के महंत अवनीश पांडेय कल्लू महाराज द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *