प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मुद्दे पर भाजपा की हिमाचल इकाई ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
शिमला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में ‘चूक’ को लेकर रविवार को राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सुरक्षा में पंजाब में हुई चूक मामले पर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और जो दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
इस संदर्भ में आज हमने राज्यपाल जी के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति जी को एक ज्ञापन भेजा है।#BharatStandsWithModiJi pic.twitter.com/hgEdf1wcB3
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 9, 2022 भाजपा ने आग्रह किया कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। किसानों की नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री का काफिला पांच जनवरी को फिरोजपुर के एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसा रहा। इसके बाद वह एक रैली सहित तय कार्यक्रमों में शामिल हुए बिना पंजाब से लौट आए।

 
                         
                       
                      