जलसहिया के साथ मासिक बैठक एवं शौचालय से संबंधित प्रशिक्षण सम्पन्न

द न्यूज़20220108_212906

 

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा (संवाददाता) : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में आज शनिवार को डाकबंगला परिसर में जलसहिया के साथ मासिक बैठक एवं शौचालय से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

 

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष फूलोमीना ने की। इस दौरान पीएचडी विभाग के जल मिशन के जिला समन्वयक राकेश रोशन एवं मो. इमरान आलम प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे। प्रशिक्षक मो. इमरान आलम के द्वारा सभी जल सहिया बहनों को शौचालय को जिओ टैग करने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही स्वच्छ्ता कवरेज का मूल्यांकन से संबंधित प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं राकेश रोशन के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग 50 लाख रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जमा करने का निर्देश भी मौके पर दिया गया।

 

 

वहीं उपस्थित संगठन के प्रदेश संरक्षक हेमंत स्वर्णकार के द्वारा बताया गया कि वर्तमान कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि ग्राम पंचायत की सभी जल सहिया बहनों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो जिला कार्यालय में संपर्क कर इसकी जानकारी दें ताकि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निदान कर पाएं।

 

 

मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेलेना हेमन्ती हेम्ब्रम, रीता देवी, आशा देवी, स्टेनशीला टुडू, सुशीला मुर्मू, सावित्री सोरेन, श्री फूल हांसदा, मुन्नी देहरीन, मीना हांसदा, सुनीता मरांडी, अनिता किस्कु सहित अन्य जल सहिया मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *