कोविड-19 ब्रेकिंग : साहिबगंज में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, आज मिले 35 नए कोरोना संक्रमित मरीज़

- उपायुक्त ने की पुष्टि
- जिले में कुल एक्टिव 56 मामलें
झारखण्ड/साहिबगंज (संवाददाता) : आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, साहिबगंज श्री राम निवास यादव ने जानकारी दी कि साहिबगंज जिले में गशनिवार को 35 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
- कहाँ मिले कितने मरीज
सदर साहिबगंज से 19, बोरियों प्रखंड से 03, राजमहल प्रखंड से 09, पतना प्रखंड से 01, बरहरवा से 03 एवं कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
इस प्रकार जिले में फिलहाल कोविड-19 के 56 सक्रिय मामले हैं। आज एक मरीज़ संकमण से ठीक होकर घर वापिस भी गया है।
जिले में दोबारा संक्रमित मरीज मिलने के बाद उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि लोग कोविड संक्रमण से घबराये नहीं बल्कि मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें, घर से कम बाहर निकलें, और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को मानें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच करवाएं और वेक्सीनेशन कराएं ताकि वह खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।